रणजी ट्रॉफी 2022 (Ranji Trophy 2022) में ओडिशा के खिलाफ मुकाबले में मुंबई की टीम मज़बूत स्थिति में पहुंच चुकी है और मुंबई की नाव को डूबने से बचाने का श्रेय जाता है युवा बल्लेबाज़ अरमान जाफर को, जिन्होंने थर्ड राउंड मैच में शानदार 125 रनों की पारी खेलकर अपने चाचा वसीम जाफर की टीम को ही रुलाने का काम किया है।
अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि अरमान जाफर भारत के पूर्व टेस्ट ओपनर वसीम जाफर के भतीजे हैं और इस समय वसीम जाफर ओडिशा के कोच हैं। लेकिन जब मुंबई की टीम ओडिशा के साथ दो-दो हाथ करने उतरी तो अरमान ने ओडिशा के अरमानों पर पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
अरमान जाफर ने शानदार शतक बनाते हुए 125 रनों की पारी खेली और इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके और दो छक्के भी देखने को मिले। अरमान के अलावा सरफराज अहमद ने भी 165 रनों की पारी खेली। इन दोनों की बदौलत ही मुंबई की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 431 रन बना पाई। इस मैच में अजिंक्य रहाणे भी मुंबई के लिए खेल रहे थे लेकिन वो पहली ही गेंद पर 0 पर आउट हो गए।