Armaan jaffer
भतीजे ने चाचा की टीम को रुलाया, चौके-छक्कों की बारिश करते हुए बनाए 125 रन
रणजी ट्रॉफी 2022 (Ranji Trophy 2022) में ओडिशा के खिलाफ मुकाबले में मुंबई की टीम मज़बूत स्थिति में पहुंच चुकी है और मुंबई की नाव को डूबने से बचाने का श्रेय जाता है युवा बल्लेबाज़ अरमान जाफर को, जिन्होंने थर्ड राउंड मैच में शानदार 125 रनों की पारी खेलकर अपने चाचा वसीम जाफर की टीम को ही रुलाने का काम किया है।
अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि अरमान जाफर भारत के पूर्व टेस्ट ओपनर वसीम जाफर के भतीजे हैं और इस समय वसीम जाफर ओडिशा के कोच हैं। लेकिन जब मुंबई की टीम ओडिशा के साथ दो-दो हाथ करने उतरी तो अरमान ने ओडिशा के अरमानों पर पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
Related Cricket News on Armaan jaffer
-
चाचा के नक्शेकदम पर चल रहा है भतीजा, 11 चौके और 3 छक्कों समेत ठोक डाले 122 रन
ओमान (Oman) में इन दिनों भारतीय घरेलू टीम मुंबई टी-20 और वनडे सीरीज खेलने के लिए पहुंची हुई है। टी-20 सीरीज पर तो मेज़बान ओमान का कब्जा रहा लेकिन वनडे सीरीज में मुंबई की टीम एकतरफा ...