चाचा के नक्शेकदम पर चल रहा है भतीजा, 11 चौके और 3 छक्कों समेत ठोक डाले 122 रन
ओमान (Oman) में इन दिनों भारतीय घरेलू टीम मुंबई टी-20 और वनडे सीरीज खेलने के लिए पहुंची हुई है। टी-20 सीरीज पर तो मेज़बान ओमान का कब्जा रहा लेकिन वनडे सीरीज में मुंबई की टीम एकतरफा जीत हासिल करती जा रही
ओमान (Oman) में इन दिनों भारतीय घरेलू टीम मुंबई टी-20 और वनडे सीरीज खेलने के लिए पहुंची हुई है। टी-20 सीरीज पर तो मेज़बान ओमान का कब्जा रहा लेकिन वनडे सीरीज में मुंबई की टीम एकतरफा जीत हासिल करती जा रही है। पहले वनडे के बाद अब युवा बल्लेबाज अरमान जाफर के शतक की बदौलत मुंबई ने दूसरे वनडे मैच में ओमान को 231 रन से रौंदकर चार मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।
हालांकि, टॉस मुंबई के पक्ष में नहीं गया था और उन्हें पहले बल्लेबाज़ी करनी पड़ी थी जिसके बाद मुंबई ने वसीम जाफर के भतीजे अरमान जाफर की आतिशी पारी की बदौलत आसानी से मैच जीत लिया। अरमान ने 114 गेंद में 122 रन की आतिशी पारी खेली और इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 3 छ्क्के भी देखने को मिले।
Trending
इस मैच में मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही थी और मुंबई की टीम ने यशस्वी जायसवाल (27) और आकर्षित गोमेल (05) के विकेट जल्दी ही गंवा दिए थे हालांकि, इसके बाद अरमान ने चिन्मय सुतार (37) के साथ तीसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े। इन दोनों की साझेदारी की बदौलत मुंबई ने आठ विकेट पर 300 रन बनाए।
वहीं, ओमान के लिए ये लक्ष्य पहाड़ साबित हुआ और पूरी टीम सिर्फ 69 रनों पर ढेर हो गई। मुंबई के लिए गेंदबाज़ी में बाएं हाथ के स्पिनर धुर्मिल माटकर ने तीन विकेट चटकाए। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे तीन सितंबर को खेला जाएगा। इस सीरीज में बने रहने के लिए ओमान को ये मुकाबला किसी भी कीमत पर जीतना होगा।