नई दिल्ली, 4 नवंबर (CRICKETNMORE)| आंध्र प्रदेश और मुंबई ने शनिवार को रणजी ट्रॉफी के इस सत्र में ग्रुप-सी में अपनी पहली जीत दर्ज की है। आंध्र प्रदेश ने विजिनाग्राम में खेले गए मैच में मध्यप्रदेश को आठ विकेट से हराया। वहीं मुंबई ने भुवनेश्वर में खेले गए मैच में ओडिशा को 120 रनों से परास्त किया।
आंध्र प्रदेश ने 65 रनों के आसान से लक्ष्य को दो विकेट खोकर हासिल करते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की। मेजबान टीम ने श्रीकर भरत (6), डीबी प्रशांत (23) के रुप में दो विकेट खो। हनुमा विहारी 28 रनों पर नाबाद लौटे वहीं रिकी भुई ने नाबाद आठ रनों का योगदान दिया।
इससे पहले पांच विकेट पर 67 के साथ दिन की शुरुआत करने वाली मध्यप्रदेश अपने खाते में 52 रन ही जोड़ सकी। सारांश जैन के रूप में उसने पहला विकेट खोया, लेकिन उसे बड़ा झटका तब लगा जब कप्तान देवेंद्र बुंदेला (38) पवेलियन लौट गए।