IPL 2019: सुपरओवर में मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को हराया, प्लेऑफ में पहुंची मुंबई इंडियंस Images (Twitter)
3 मई। सुपर ओवर में हैदराबाद की टीम केवल 8 रन ही बना सकी। जसप्रीत बुमराह ने गजब की गेंदबाजी की और केवल 7 रन खर्च किए। हैदराबाद के लिए सुपरओवर का सामना मोहम्मद नबी, मनीष पांडे और मार्टिन गप्टिल ने की।
सुपर ओवर में हैदराबाद पूरा ओवर भी नहीं खेल पाई और चार गेंदों में अपने दोनों विकेट खोकर आठ रन बनाए। मुंबई ने तीन गेंदों पर बिना विकेट गंवाए इस लक्ष्य को हासिल कर प्लेऑफ में जगह बनाई। मुंबई इस सीजन प्लेऑफ में जगह बनाने वाली तीसरी टीम बनी है।
लेकिन मनीष पांडे 1 रन बनाकर रन आउट हो गए जिसके कारण हैदराबाद की टीम पर मुसीबत आ गई। लेकिन मोहम्मद नबी ने एक छक्का लगाकर किसी तरह टीम के स्कोर को 7 रन पर पहुंचाया। बुमराह ने चौथी गेंद पर मोहम्मद नबी को बोल्ड किया।