Cricket Image for मुम्बई के कप्तान रोहित ने आईपीएल में बनाया शून्य का रिकॉर्ड (Image Source: Google)
मुम्बई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की आईपीएल में खराब फॉर्म जारी है और वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शनिवार को यहां आईपीएल मुकाबले में तीन गेंदों में शून्य बनाकर आउट हो गए।
यह आईपीएल में रोहित का 16वां शून्य था जो प्रतियोगिता के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक है। उन्होंने दिनेश कार्तिक, मनदीप सिंह और सुनील नारायण को पीछे छोड़ दिया है जिनके नाम 15-15 शून्य हैं।
रोहित मोहाली में पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में तीन गेंदों पर शून्य बनाकर आउट हुए हैं। इस मुकाबले में उन्होंने तीसरे नंबर पर उतरने का फैसला किया और ओपनिंग की जिम्मेदारी आलराउंडर कैमरून ग्रीन ने ईशान किशन के साथ संभाली।