मुम्बई ने चेन्नई को दिया 140 का लक्ष्य
पिछले दो मैचों में 200 से ऊपर के लक्ष्य का सफल पीछा करने वाली मुम्बई इंडियंस शनिवार को आईपीएल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की सटीक गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 139 रन ही बना सकी। मुम्बई की तरफ
पिछले दो मैचों में 200 से ऊपर के लक्ष्य का सफल पीछा करने वाली मुम्बई इंडियंस शनिवार को आईपीएल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की सटीक गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 139 रन ही बना सकी।
मुम्बई की तरफ से तीन बल्लेबाज नेहाल वढेरा 64, सूर्यकुमार यादव 26 और ट्रिस्टन स्टब्स 20 ही दहाई की संख्या में पहुंच सके। नेहाल ने 51 गेंदों की अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। सूर्यकुमार ने 22 गेंदों में तीन चौके और स्टब्स ने 21 गेंदों में दो चौके लगाए।
Trending
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरे चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक और बार अपने गेंदबाजों का सटीक इस्?तेमाल किया। पावरप्ले में उन्होंने पहली बार अपने तेज गेंदबाजों से गेंदबाजी कराई। वहीं मुश्किल समय में मथीशा पथिराना को खेलना तो किसी को भी भारी पड़ सकता है। मथीशा पथिराना ने चार ओवर में मात्र 15 रन देकर तीन विकेट झटके। दीपक चाहर और तुषार देशपांडे को दो-दो विकेट मिले। रवींद्र जडेजा के हिस्से में एक विकेट आया।
Also Read: IPL T20 Points Table
कप्तान रोहित शर्मा का ओपनिंग में नहीं उतरना समझ से परे था। हालांकि उन्हें तीसरे नंबर के रूप में जल्द बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा और वह लगातार दूसरे मैच में खाता खोले बिना आउट हुए। अपने शीर्ष तीन विकेट तीसरे ओवर में मात्र 14 रन पर गंवाने के बाद मुम्बई की टीम वापसी नहीं कर पायी और नेहाल वढेरा के अर्धशतक से 139 तक पहुंच सकी।