Mumbai Indians IPL 2020 (Image Credit: Google )
आईपीएल 2020 का पहला मुकाबला शनिवार (19 सितंबर) को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर मौजूदा चैंपियन मुंबई की तैयारियां जोरों पर हैं।
ट्रॉफी को फिर से अपने नाम करने के लिए मुंबई की टीम कड़ी ट्रेनिंग कर रही है और इसी बीच एक बड़ी खबर ये आई है कि उनकी टीम ने वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को नेट गेंदबाजी के लिए खेमे में शामिल किया है। मुंबई ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था,जिसमें जोसेफ नेट्स में क्रिस लिन को गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे था।
