Advertisement

IPL 2025: Rohit Sharma इतिहास रचने की दहलीज पर, भारत के लिए कोई क्रिकेटर नहीं बना पाया है ऐसा T20 रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास शुक्रवार (30 मई) को मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans के खिलाफ होने...

Advertisement
IPL 2025: Rohit Sharma इतिहास रचने की दहलीज पर, भारत के लिए कोई क्रिकेटर नहीं बना पाया है ऐसा T20 रि
IPL 2025: Rohit Sharma इतिहास रचने की दहलीज पर, भारत के लिए कोई क्रिकेटर नहीं बना पाया है ऐसा T20 रि (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 29, 2025 • 11:51 AM

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास शुक्रवार (30 मई) को मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans के खिलाफ होने वाले) होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में कुछ खास रिकॉर्ड़्स बनाने का मौका होगा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 29, 2025 • 11:51 AM

बता दें कि मौजूदा सीजन में अभी तक रोहित का प्रदर्शन ठीकठाक रहा है। उन्होंने 13 पारियों में  27.42 की औसत से 329 रन बनाए हैं, जिसमें तीन पचास प्लस स्कोर शामिल है।

आईपीएल में 7000 रन

रोहित अगर इस मुकाबले में 43 रन बना लेते हैं तो आईपीएल में 7000 रन पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल विराट कोहली की इस आंकड़े तक पहुंचे हैं, जिनके नाम 257 पारियों में 8606 रन दर्ज है। वहीं रोहित ने अभी तक 265 पारियों में 6957 रन बनाए हैं।

आईपीएल में 300 छक्के

रोहित ने आईपीएल में अभी तक 298 छक्के जड़े हैं औऱ वह गुजरात के खिलाफ दो छक्के जड़ने में कामयाब होते हैं तो इस टूर्नामेंट में 300 छक्कों का आंकड़े छूने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल इस लिस्ट में क्रिस गेल उनसे आगे है, जिनके नाम 357 छक्के दर्ज हैं। 

टी-20 क्रिकेट में 550 छक्के

रोहित ने अभी तक टी-20 क्रिकेट में 543 छक्के जड़े हैं, अगर वह एलिमिनेटर मुकाबले में 7 छक्के जड़ने में कामयाब होते हैं तो इस फॉर्मेट में 550 छक्के पूरे करने वाले भारत के पहले और दुनिया के सातवें क्रिकेटर बन जाएंगे। अभी तक क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, निकोलस पूरन, एलेक्स हेल्स और कॉलिन मुनरो ही यह कारनामा कर पाए हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि मुंबई की टीम लीग स्टेज में पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर रही थी औऱ गुजरात की टीम तीसरे नंबर पर। एलिमिनेटर मैच हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी और जीतने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में पहले क्वालीफायर में हारने वाली टीम से भिड़ेगी। 

Advertisement
Advertisement