आईपीएल 2025 के 16वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट कर दिया गया था। मैनेजमेंट के इस फैसले पर कई दिग्गजों और फैंस ने सवाल भी उठाए। हालांकि, अब तिलक वर्मा ने खुद खुलासा किया कि उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ़ रिटायर आउट होने के फ़ैसले को कभी भी नकारात्मक रूप से नहीं लिया।
लखनऊ के खिलाफ उस मैच में वर्मा 23 गेंदों में 25 रन बनाकर संघर्ष कर रहे थे और आखिरी सात गेंदों पर जब जीत के लिए 24 रन की ज़रूरत थी तो उन्हें मैदान से बाहर बुला लिया गया। उनकी जगह मिचेल सेंटनर बल्लेबाजी के लिए आए लेकिन वो भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए और 2 गेंदों में 2 रन बनाकर नाबाद रहे और मुंबई इंडियंस को मैच 12 रन से हारना पड़ा।
इस घटना के बाद, बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने खुद चुप्पी तोड़ी और कहा कि उन्होंने टीम मैनेजमेंट के उस फैसले को गलत तरीके से नहीं लिया। तिलक वर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "कुछ नहीं, मैं बस यही सोच रहा था कि उन्होंने टीम के उद्देश्य के लिए ये निर्णय लिया है। इसलिए मैं इसे सकारात्मक तरीके से ले रहा था और इसे नकारात्मक तरीके से नहीं ले रहा था। लेकिन मुख्य बात ये है कि आप इसे कैसे लेते हैं। इसलिए मैं इसे इस तरह से सोच रहा था। मैं बस जहां भी बल्लेबाजी करूं, वहां सहज रहना चाहता हूं। इसलिए मैंने कोच और स्टाफ से कहा कि 'चिंता मत करो, जहां भी तुम मुझे खिलाओगे, मैं सहज हूं और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा।"