मुंबई इंडियंस को बेशक आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में हार के साथ शुरुआत मिली है लेकिन ये टीम अभी भी वापसी कर सकती है। अगर मुंबई की टीम को वापसी करनी है तो इस टीम के सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक का बल्ले से चलना काफी ज़रूरी है।
डी कॉक दूसरे हाफ के पहले मैच में तो नहीं चले लेकिन इसके बावजूद वो सुर्खियों में छाए हुए हैं। दऱअसल, मुंबई इंडियंस के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल मैक्लेनाघन ने ट्विटर पर क्विंटन डी कॉक को लेकर एक ट्वीट किया है जिसने फैंस का ध्यान खींचा है।
न्यूजीलैंड के इस इंटरनेशनल क्रिकेटर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए पूछा, "क्विंटन डी कॉक का जन्म किस साल में हुआ था?" 28 साल के डी कॉक काफी युवा दिखते हैं और शायद इसीलिए मिशेल मैक्लेनाघन उनकी उम्र को लेकर भ्रमित हो गए और अपने फैंस से इस सवाल का जवाब मांगने लगे।
What year was @QuinnyDeKock69 born in?
— Mitchell McClenaghan (@Mitch_Savage) September 20, 2021