आईपीएल 2023 के 63वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 5 रन से हराकर अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया। इस मैच में मुंबई के गेंदबाजों ने आखिरी तीन ओवरों में 54 रन लुटवाए और आखिर में यही जीत और हार का अंतर भी साबित हुआ। मुंबई की इस करीबी हार के बाद बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड ने गेंदबाजों पर अपनी भड़ास निकाली है।
शेन बॉन्ड ने खराब प्रदर्शन के लिए अपने गेंदबाजों की जमकर आलोचना की और माना कि तीन ओवरों में 54 रन उन्हें कभी भी नहीं देने चाहिए थे। इसके साथ ही बॉन्ड ने ये भी कहा कि मैच से पहले उनकी टीम ने मार्कस स्टोइनिस को लेकर प्लानिंग की थी मगर गेंदबाजों ने उस प्लानिंग के तहत बॉलिंग नहीं की और इसी कारण आखिरी ओवरों में ज्यादा रन चले गए।
बॉन्ड ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "आप अच्छे खिलाड़ियों को रन बनाने से कभी नहीं रोक सकते। बल्कि आप चाहते हैं कि जो खिलाड़ी 47 गेंदों में 89 रन बना रहा है उसे 47 गेंदों में 70 पर रोका जाए। ऐसे बल्लेबाज 17 से 20 रन का अंतर पैदा कर सकते हैं। हमने इस बारे में वानखेड़े में पूरे साल बात की है। आप 10-15 रन के अंतर की बात कर रहे हैं। किसी भी तरह से हमें उस मैदान पर आखिरी तीन ओवरों में 54 रन नहीं देने चाहिए थे। ये बहुत खराब था।”