Advertisement
Advertisement
Advertisement

मुंबई के बॉलर्स पर भड़के शेन बॉन्ड, बोले- '3 ओवर में 54 रन कभी नहीं लुटाने चाहिए थे'

लखनऊ के खिलाफ मिली 5 रनों की करीबी हार ने मुंबई इंडियंस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अब रोहित शर्मा की टीम के लिए आखिरी मैच करो या मरो जैसा बन गया है।

Advertisement
Cricket Image for मुंबई के बॉलर्स पर भड़के शेन बॉन्ड, बोले- '3 ओवर में 54 रन कभी नहीं लुटाने चाहिए थ
Cricket Image for मुंबई के बॉलर्स पर भड़के शेन बॉन्ड, बोले- '3 ओवर में 54 रन कभी नहीं लुटाने चाहिए थ (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 17, 2023 • 02:34 PM

आईपीएल 2023 के 63वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 5 रन से हराकर अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया। इस मैच में मुंबई के गेंदबाजों ने आखिरी तीन ओवरों में 54 रन लुटवाए और आखिर में यही जीत और हार का अंतर भी साबित हुआ। मुंबई की इस करीबी हार के बाद बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड ने गेंदबाजों पर अपनी भड़ास निकाली है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 17, 2023 • 02:34 PM

शेन बॉन्ड ने खराब प्रदर्शन के लिए अपने गेंदबाजों की जमकर आलोचना की और माना कि तीन ओवरों में 54 रन उन्हें कभी भी नहीं देने चाहिए थे। इसके साथ ही बॉन्ड ने ये भी कहा कि मैच से पहले उनकी टीम ने मार्कस स्टोइनिस को लेकर प्लानिंग की थी मगर गेंदबाजों ने उस प्लानिंग के तहत बॉलिंग नहीं की और इसी कारण आखिरी ओवरों में ज्यादा रन चले गए।

Trending

बॉन्ड ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "आप अच्छे खिलाड़ियों को रन बनाने से कभी नहीं रोक सकते। बल्कि आप चाहते हैं कि जो खिलाड़ी 47 गेंदों में 89 रन बना रहा है उसे 47 गेंदों में 70 पर रोका जाए। ऐसे बल्लेबाज 17 से 20 रन का अंतर पैदा कर सकते हैं। हमने इस बारे में वानखेड़े में पूरे साल बात की है। आप 10-15 रन के अंतर की बात कर रहे हैं। किसी भी तरह से हमें उस मैदान पर आखिरी तीन ओवरों में 54 रन नहीं देने चाहिए थे। ये बहुत खराब था।”

Also Read: IPL T20 Points Table

आगे बोलते हुए बॉन्ड ने कहा, “मेरे लिए, सबसे निराशाजनक बात ये है कि हम जिन योजनाओं के बारे में बात करते हैं, उन पर टिके नहीं रहते। मार्कस जैसे खिलाड़ियों के लिए हम इस विकेट पर क्या करना चाहते हैं, इसे लेकर हम बहुत स्पष्ट थे और जहां हम गेंदबाजी करना चाहते थे, हमने वहां लगातार पर्याप्त गेंदबाजी नहीं की। हमने स्टोइनिस के साथ देखा कि वो सीधे हिट करने की कोशिश कर रहा था और हमने उसके लिए उसके स्लॉट में गेंदें फेंकी। अंत में, उनकी पारी दोनों टीमों के बीच का अंतर थी।”

Advertisement

Advertisement