आईपीएल 2025 के 16वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली।मुंबई इंडियंस को 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करना था लेकिन वो निर्धारित 20 ओवरों में 191 रन ही बना सके और 12 रन से मैच हार गए। इस हार के बाद मुंबई इंडियंस के एक फैसले की भी काफी आलोचना हो रही है।
दरअसल, मुंबई के खेमे ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर संघर्ष कर रहे तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट करने का फैसला किया लेकिन ये फैसला उनके पक्ष में नहीं गया और मुंबई को हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद इस रणनीतिक फैसले की कई दिग्गजों ने आलोचना की और अब मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने इस फैसले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
जयवर्धने ने कहा कि तिलक वर्मा को रिटायर आउट करने का फैसला एक रणनीतिपूर्ण फैसला था, क्योंकि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रन चेज के दौरान बाएं हाथ का ये बल्लेबाज रन बनाने में संघर्ष कर रहा था। तिलक ने हाई-प्रेशर चेज में 23 गेंदों पर 25 रन बनाए और इकाना स्टेडियम में उन्हें कोई भी लय नहीं मिल पाई, जिसके कारण मुंबई ने मैच 12 रन से गंवा दिया।