Mumbai Indians ने रचा इतिहास, KKR को वानखेड़े में 8 विकेट से रौंदकर बनाया ये महारिकॉर्ड (Mumbai Indians)
आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 12वां मुकाबला बीते सोमवार, 31 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था जहां मेजबान टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 8 विकेट से धूल चटाकर एक तरफा जीत हासिल की। इसी के साथ मुंबई इंडियंस ने एक महारिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
दरअसल, मुंबई इंडियंस की टीम अब आईपीएल में किसी एक वेन्यू पर किसी एक विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है। उन्होंने वानखेड़े के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स को 10वीं बार पराजित करके ये कारनामा किया है।
आईपीएल में किसी एक वेन्यू पर किसी एक विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे मैच जीतने वाली टीम