Cricket Image for IPL 2021: शानदार शुरूआत के बाद लडखडाई मुंबई की पारी, केकेआर को जीत के लिए चाहिए 15 (Image Source: Google)
सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (55) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने यहां शेख जायेद स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 34वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 156 रनों का लक्ष्य दिया।
मुंबई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 155 रन बनाए। कोलकाता की ओर से लोकी फग्र्यूसन और प्रसिद्ध कृष्णा को दो-दो विकेट मिले जबकि सुनील नारायण ने एक विकेट लिया।
इससे पहले, रोहित शर्मा और डी कॉक ने मुंबई को अच्छी शुरूआत दिलाई और दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को नारायण ने रोहित को आउट कर तोड़ा जिन्होंने 30 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 33 रन बनाए। इसके कुछ देर बाद ही नए बल्लेबाज के रूप में उतरे सूर्यकुमार यादव (5) को कृष्णा ने आउट कर पवेलियन भेजा।