आकाश मधवाल लोकल Tournaments से हुए बैन, भाई आशीष ने किया खुलासा
मुंबई इंडियंस के युवा तेज़ गेंदबाज आकाश मधवाल ने आईपीएल के इस सीजन में अपनी एक अलग पहचान बना ली है और इस पहचान के चलते ही उन्हें लोकल टूर्नामेंट्स से बैन कर दिया गया है।
आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले आकाश मधवाल लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हालांकि, गुजरात टाइटंस के खिलाफ उनसे एक बार फिर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। लखनऊ के खिलाफ 5 रन पर 5 विकेट लेने वाले मधवाल को लेकर उनके भाई आशीष मधवाल ने एक नया खुलासा किया है।
मधवाल के भाई आशीष ने खुलासा किया है कि एमआई के इस स्टार गेंदबाज को उनके गृहनगर में लोकल क्रिकेट खेलने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके पीछे की वजह आशीष ने ये बताई है कि लोगों का मानना है कि उन्हें खेलना इस समय बहुत खतरनाक हो गया है इसलिए उन्हें बैन किया गया है। इसके साथ ही आशीष ने मधवाल की सफलता के लिए मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को श्रेय दिया।
Trending
आशीष ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में कहा, "रोहित भाई के साथ बात ये है कि वो खिलाड़ियों को मौके देते हैं। वो अपने खिलाड़ियों पर भरोसा करते हैं और उनका समर्थन करते हैं। एक नया खिलाड़ी हमेशा टीम में अपनी स्थिति को लेकर डरा हुआ रहता है। रोहित ने उस डर को दूर कर दिया है और आकाश अब अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। जब वो अपनी इंजीनियरिंग के बाद काम कर रहा था, तो लोग हर दिन आते थे और कहते थे कि आज काम पर मत जाओ, आओ हमारी टीम में खेलो और हम तुम्हें खेलने के पैसे देंगे। वहीं से उत्तराखंड में उन्होंने टेनिस बॉल से लेदर बॉल में स्विच किया।"
Also Read: किस्से क्रिकेट के
आशीष ने आगे बोलते हुए बताया कि आकाश ने टेनिस बॉल के साथ इतनी खतरनाक गेंदबाजी करनी शुरू कर दी थी कि उसे लोकल टूर्नामेंट में खेलने ही नहीं दिया गया।उन्होंने कहा, "किसी ने उसे यहां खेलने नहीं दिया। उसकी गेंदबाजी का उन्हें बहुत डर था। इसलिए, उसे स्थानीय टूर्नामेंटों से प्रतिबंधित कर दिया गया था। वहां डर का महौल था। इसीलिए आकाश रुड़की के बाहर जाकर खेलता था। लेकिन हां, उसके टेनिस बॉल के दिन पूरे हो गए। वो अभी बहुत खुश है।"