Mumbai Indians predicted playing XI vs RCB ()
बेंगलुरू, 1 मई (CRICKETNMORE)| मजबूत चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को हराकर जीत की पटरी पर लौटी मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस इस साल प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से उसके घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ेगी।
मुंबई की बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई थी। वहीं एविन लुइस भी बड़ी पारियां खेलने का दम रखते हैं।
मुंबई के लिए बुरी बात यह रही है कि काइरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या का बल्ला इस सीजन में अधिकतर शांत रहा है। रोहित चाहेंगे कि अब जब टीम को क्वालीफायर में जाने के लिए लगातार जीत की जरूरत है तो ये दोनों अपना कमाल दिखाएं।