Devdutt Padikkal (Image Credit: BCCI)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बुधवार को आईपीएल-13 के मैच में मुंबई इंडियंस के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा है। शेख जाएद स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में बैंगलोर ने जिस तरह से शुरुआत की थी, उसे देखते हुए लगा था कि वह विशाल स्कोर खड़ा करेगी, लेकिन बीच में जसप्रीत बुमराह और केरन पोलार्ड ने बैंगलोर के बड़े विकेट ले बैंगलोर को 20 ओवरों में छह विकेट पर 164 रनों तक ही सीमित कर दिया।
बैंगलोर को यहां तक पहुंचाने में देवदत्त पडिक्कल के 74 रनों का अहम योगदान रहा। पडिक्कल ने 45 गेंदों का सामना कर 12 चौके और एक छक्का लगाया।
बैंगलोर ने सलामी जोड़ी में बदलाव किया। एरॉन फिंच के स्थान पर जोशुआ फिलिपे, पडिक्कल के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे। दोनों सफल भी रहे। इस जोड़ी ने बैंगलोर को अच्छी शुरुआत दी और 71 रन जोड़े।