Advertisement

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2019 के लिए 18 खिलाड़ियों को किया रिटेन,10 को किया बाहर

मुंबई, 15 नवंबर (CRICKETNMORE)| तीन बार की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने 2019 सीजन के लिए खिलाड़ियों की बोली लगने से पहले 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति में इसकी

Advertisement
 Mumbai Indians
Mumbai Indians (© IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 15, 2018 • 05:16 PM

मुंबई, 15 नवंबर (CRICKETNMORE)| तीन बार की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने 2019 सीजन के लिए खिलाड़ियों की बोली लगने से पहले 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी। टीम ने इसके अलावा पांच गैरअनुभवी और चार विदेशी खिलाड़ियों सहित कुल 10 खिलाड़ियों को रिलीज भी किया है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 15, 2018 • 05:16 PM

रिटेन किए गए भारतीयों में हरफनमौला हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मयंक मारकंडे, आदित्य तारे, इशान किशन, राहुल चहर, अनुकुल रॉय और सूर्यकुमार यादव शामिल हैं। 

Trending

वहीं, विदेशी खिलाड़ियों में टीम ने किरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, एविन लुईस, मिशेल मेग्लेघन और एडम मिल्ने को अगले सीजन के लिए रिटेन किया है। 

आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक रोहित शर्मा टीम का नेतृत्व करना जारी रखेंगे। 

पूर्व चैम्पियन मुंबई ने जिन विदेशी खिलाड़ियों को रिलीज किया है उनमें ज्यां पॉल डुमिनी, पैट कमिंस, मुस्ताफिजुर रहमान, अकिला धनंजय शामिल हैं। इसके अलावा रिलीज किए गए भारतीयों में सौरभ तिवारी, प्रदीप सांगवान, शरद लुंबा, तजिंदर सिंह ढिल्लो, मोहसीन खान, एमडी निद्धेश शामिल हैं। 

रिटेन किए गए खिलाड़ी : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मयंक मारकंडे, आदित्य तारे, इशान किशन, राहुल चहर, अनुकुल रॉय और सूर्यकुमार यादव, क्विंटन डी कॉक, किरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, एविन लुईस, मिशेल मेग्लेघन, एडम मिल्ने और जैसन बेहरेनडोर्फ। 

रिलीज किए गए खिलाड़ी : सौरभ तिवारी, प्रदीप सांगवान, शरद लुंबा, तजिंदर सिंह ढिल्लो, मोहसीन खान, एमडी निद्धेश, ज्यां पॉल डुमिनी, पैट कमिंस, मुस्ताफिजुर रहमान, अकिला धनंजय।
 

Advertisement

Advertisement