Advertisement

मुंबई इंडियंस ने किया खुलासा, सचिन तेंदुलकर ने 2015 में हार्दिक पांड्या से कही थी यह बात

मुंबई, 25 अप्रैल| महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर शुक्रवार को 47 साल के हो गए हैं। पूरा क्रिकेट जगत उन्हें बधाई दे रहा है। इस अवसर पर आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने ट्वीट करते हुए बताया कि 2015 में सचिन ने

Advertisement
Sachin Tendulkar and Hardik Pandya
Sachin Tendulkar and Hardik Pandya (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 25, 2020 • 09:59 AM

मुंबई, 25 अप्रैल| महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर शुक्रवार को 47 साल के हो गए हैं। पूरा क्रिकेट जगत उन्हें बधाई दे रहा है। इस अवसर पर आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने ट्वीट करते हुए बताया कि 2015 में सचिन ने हार्दिक पांड्या से क्या कहा था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 25, 2020 • 09:59 AM

मुंबई इंडियंस ने ट्वीट किया, "तुम जिस तरह से खेल रहे हो, जिस तरह की तुम्हारी काबिलियित है और प्रतिभा है, तुम एकाध साल में भारत के लिए खेलोगे। सचिन ने हार्दिक पांड्या से 2015 में यह बात कही थी। जन्म दिन मुबारक हो सचिन।"

Trending

पांड्या अब भारतीय टीम का हिस्सा हैं। वह हालांकि हालिया दौर में चोटों से जूझ रहे थे। पिछले साल अक्टूबर में उन्होंने सर्जरी कराई थी और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रीहैब के लिए गए थे।

वापसी करते हुए उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में वनडे टीम में जगह बना ली थी लेकिन कोविड-19 के कारण यह सीरीज रद्द कर दी गई।
 

Advertisement

Advertisement