CSK vs MI: हिटमैन रोहित शर्मा 9000 टी-20 रन पूरे करने के करीब , चेन्नई के खिलाफ बनाने होंगे इतने रन
CSK vs MI: हिटमैन रोहित शर्मा 9000 टी-20 रन पूरे करने के करीब , चेन्नई के खिलाफ बनाने होंगे इतने रन
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ शुक्रवार (23 अक्टूबर) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के 41वें मुकाबले में इतिहास रचने का मौका होगा।
रोहित अगर मुकाबले में 98 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लेंगे। टी-20 क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले वह भारत के दूसरे और दुनिया के आठवें क्रिकेटर बन जाएंगे।
Trending
रोहित ने अपने टी-20 करियर में खेले गए 337 मैचों की 324 पारियों में 8902 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 6 शतक और 62 अर्धशतक जड़े हैं। अब तक भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ही टी-20 क्रिकेट में 9000 रन का आंकड़ा छूआ है।
बता दें कि रोहित टी-20 में भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में शुमार है। उन्होंने भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 376 छक्के जड़े हैं। इस मामले में कई और भारतीय खिलाड़ी उनके आसपास भी नहीं है।
शुरूआती मैचों में गरजने के बाद हिटमैन रोहित का बल्ला पिछली तुछ पारियों से शांत है। इस सीजन उन्होंने अभी तक 9 पारियों में 260 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं।