Rohit Sharma need 98 runs to complete 9000 t20 runs (Image Credit: BCCI)
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ शुक्रवार (23 अक्टूबर) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के 41वें मुकाबले में इतिहास रचने का मौका होगा।
रोहित अगर मुकाबले में 98 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लेंगे। टी-20 क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले वह भारत के दूसरे और दुनिया के आठवें क्रिकेटर बन जाएंगे।
रोहित ने अपने टी-20 करियर में खेले गए 337 मैचों की 324 पारियों में 8902 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 6 शतक और 62 अर्धशतक जड़े हैं। अब तक भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ही टी-20 क्रिकेट में 9000 रन का आंकड़ा छूआ है।