Mumbai Indians skipper Rohit Sharma reaction after loss against RCB (Image Source: Twitter)
मौजूदा चैंपियंस मुंबई इंडियंस (MI( को रविवार को दुबई में खेले गए आईपीएल 2021 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स (RCB) बैंगलोर के हाथों 54 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। दस मुकाबलों में यह मुंबई की छठी हार है और टीम पॉइंट्स टेबल में खिसककर सातवें स्थान पर आ गई है। वहीं बैंगलोर ने दस मैच में छह जीत के साथ तीसरे नंबर पर बनी हुई और प्लेऑफ की तरफ एक औऱ कदम बढ़ाया है।
इस हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी निराश नजर आए। उन्होंने हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया।
IPL के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर मैच के बाद एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें आरसीबी के कप्तान विराट कोहली जमकर जश्न मनाते हुए दिख रहे, वहीं रोहित बहुत निराश दिखाई पड़ रहे हैं।