अफगानिस्तान के 18 साल स्पिनर अल्लाह ग़ज़नफ़र (Allah Ghazanfar) ने तीन दिन के अंदर 50 ओवर के अंडर-19 एशिया कप और अबू धाबी टी10 लीग को मिलाकर तीन शहरों में चार मैच खेलकर सबको हैरान कर दिया। दोनों टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे ग़ज़फ़ार को दुबई, शारजाह और अबू धाबी के बीच स्विच करना पड़ रहा है। बता दें कि टी-10 लीग में टीम अबू धाबी का हिस्सा हैं।
उन्होंने 29 नवंबर को अफगानिस्तान के लिए दुबई में अंडर 19 एशिया कप का मुकाबला खेला। फिर 30 नवंबर को अबू धाबी टी-10 लीग का मैच खेला। 1 दिसंबर (रविवार) को पहले वह शारजाह में अफगानिस्तान के लिए अंडर एशिया कप का मौच खेले और फिर अबू धाबी में अबू धाबी टी-10 लीग का एलिमिनेटर मैच खेले।
दिल्ली बुल्स से हारकर टीम अबू धाबी टी-10 लीग से बाहर हो चुकी है, वहीं अफगानिस्तान की अंडर 19 टीम एशिया कप में अपना आखिरी मैच 3 दिसंबर को नेपाल के खिलाफ जिसमें गजनफर के खेलने की उम्मीद है। अगर टीम अगले राउंड में क्वालीफाई करती है तो सेमीफाइनल मैच 6 दिसंबर को होगा और फाइनल 8 दिसंबर को।
4 Matches In Three Days! #AllahGhazanfar #Cricket #Afghanistan #MumbaiIndians pic.twitter.com/fnfdjNzj8t
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 2, 2024