Mumbai Indians vs Delhi Daredevils Match Preview in Hindi ()
मुंबई, 22 अप्रैल (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शनिवार को बेहतरीन फॉर्म में चल रही मुंबई इंडियंस टीम का सामना दिल्ली डेयरडेविल्स से होगा। छह में से पांच मैच जीतने के बाद मुंबई की टीम अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर है। लीग में दोनों टीमों के अभी तक के प्रदर्शन को देखते हुए मुंबई का पलड़ा भारी लग रहा है।
रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम का ऊपरी क्रम रन नहीं कर रहा था, लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हुए मैच में उसके ऊपरी क्रम ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।
मुंबई के मध्य क्रम की जिम्मेदारी नितीश राणा, क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या पर है और इन तीनों ने ही टीम को अभी तक निराश नहीं किया। यह तीनों इस समय शानदार फॉर्म में हैं। मुंबई का गेंदबाजी आक्रमण अनुभवी है और संतुलित भी।