Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 10: जीत का सिलसिला जारी रखने उतरेंगी मुंबई-गुजरात, देखें दोनों का प्लेइंग इलेवन

मुंबई, 16 अप्रैल (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में आज मुंबई इंडियंस और गुजरात की टीमें आमने-सामने होंगी तो दोनों की कोशिश अपने विजयी क्रम को बनाए रखने की होगी। गुजरात ने शुक्रवार को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट

Advertisement
 Mumbai Indians vs Gujarat Lions Match Preview
Mumbai Indians vs Gujarat Lions Match Preview ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 16, 2017 • 01:32 PM

मुंबई, 16 अप्रैल (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में आज मुंबई इंडियंस और गुजरात की टीमें आमने-सामने होंगी तो दोनों की कोशिश अपने विजयी क्रम को बनाए रखने की होगी। गुजरात ने शुक्रवार को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को हराकर इस संस्करण में पहली जीत दर्ज की थी। शुक्रवार को ही मुंबई ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को मात देकर जीत की हैट्रिक लगाई थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 16, 2017 • 01:32 PM

मुंबई ने चैलेंजर्स के खिलाफ खराब शुरुआत के बाद शानदार वापसी करते हुए जीत हासिल की थी। पहले तीन मैचों में विफल रहने वाले केरन पोलार्ड ने अर्धशतक जड़कर न सिर्फ मुंबई को जीत दिलाई बल्कि फॉर्म में भी वापसी की।

Trending

मुंबई के लिए हालांकि कप्तान रोहित शर्मा का बल्ले से रन न करना चिंता का कारण है। वहीं उसे नितीश राणा, क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन से खुशी होगी। इन तीनों ने मुंबई के अभी तक के सफर में अहम रोल अदा किया है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

गेंदबाजी में लसिथ मलिंगा गुजरात के खिलाफ मैदान पर उतर सकते हैं। उन्होंने चोट के कारण चैलेंजर्स के खिलाफ मैच नहीं खेला था। वहीं जसप्रीत बुमराह, मिशेल मैक्लेघन, हरभजन सिंह, पोलार्ड के रहने से उसकी गेंदबाजी मजबूत है।

गुजरात को पहले दो मैचों में हार के बाद तीसरे मैच में जीत नसीब हुई। उसका बल्लेबाजी क्रम आक्रामक और गहरा है। टीम के पास ड्वायन स्मिथ, ब्रैंडन मैक्कलम, सुरेश रैना, एरॉन फिंच, रवींद्र जडेजा और दिनेश कार्तिक जैसे बल्लेबाज हैं।

यह सभी मुंबई के बहेतरीन गेंदबाजी आक्रमण को किस तरह से खेलेंगे, यह देखना दिलचस्प होगा। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

उनकी गेंदबाजी जो अभी तक कमजोर नजर आ रही थी, उसे जडेजा और एंड्रयू टाई के आने से मजबूती मिली है। टाई ने पुणे के खिलाफ हैट्रिक ली थी। यह उनका आईपीएल में पहला मैच भी था।

टीम (संभावित) : 

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, जोस बटलर, हरभजन सिंह, मिशेल मैक्लेघन, लसिथ मलिंगा, हार्दिक पांड्या, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), केरन पोलार्ड, नीतीश राणा, कृणाल पांड्या

गुजरात लायंस: सुरेश रैना (कप्तान), दिनेश कार्तिक, जेसन रॉय, ड्वायन स्मिथ, बासिल थंपी, एरॉन फिंच, रवींद्र जडेजा, शादाब जकाती, प्रवीण कुमार, ब्रेंडन मैक्कलम, मुनाफ पटेल, एंड्रयू टाई।

Advertisement

TAGS
Advertisement