IPL Match 51 भविष्यवाणी: मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, जानिए किस टीम की होगी जीत ?
2 मई। सनराइजर्स हैदराबाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में आज वानखेड़े स्टेडियम में मेजबान मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। हेड टू हेड मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल में अब तक कुल 13 मुकाबले...
2 मई। सनराइजर्स हैदराबाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में आज वानखेड़े स्टेडियम में मेजबान मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी।
हेड टू हेड
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल में अब तक कुल 13 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें हैदराबाद को 7 और मुंबई को 6 मैचों में जीत मिली है। 2016 के बाद से दोनों के बीच 7 मैच हुए हैं, जिसमें हैदराबाद ने 5 और मुंबई ने 2 में जीत हासिल की है।
Trending
पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव कर सकती है।
कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले बरिंदर सरन और इविन लुईस की जगह इशान किशन और बेउरन हैंड्रिक्स को मौका मिल सकता है।
मुंबई इंडियंस (संभावित XI): रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, क्रुनाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, बेउरन हैंड्रिक्स, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा
सनराइजर्स हैदराबाद (संभावित इलेवन): मार्टिन गुप्टिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन (कप्तान), विजय शंकर, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा
किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन और चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट
MI के लिए सर्वाधिक रन: 307 (किरोन पोलार्ड)
SRH के लिए सर्वाधिक रन: 343 (डेविड वार्नर)
MI के लिए सर्वाधिक विकेट: 13 (लसिथ मलिंगा)
SRH के सर्वाधिक विकेट: 15 (भुवनेश्वर कुमार)
लाइव मैच
मैच का लाइव टेलीकास्ट रात 8 बजे से होगा तो वहीं टीवी पर लाइव स्टार स्पोर्ट्स पर होगा। वहीं ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर होगा।
कहां होगा मैच
वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
भविष्यवाणी
डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो के ना होने से यकिनन हैदराबाद की टीम आजके मुकाबले में मुंबई से पीछे नजर आ रही है। वैसे आपको बता दें कि साल 2016 से लेकर अबतक मुबई इंडियंस के खिलाफ हैदराबाद ने पिछले 7 मैच में 5 मैच में जीत हासिल करने में सफल रही है। लेकिन फिर भी आजका मैच मुंबई में होना है यानि मुंबई इंडियंस की टीम का पलड़ा भारी है।
आज यदि मुंबई की टीम मैच जीत जाती है तो प्वाइट्स टेबल पर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी तो वहीं दूसरी ओर हैदराबाद को जीत मिली है तो राजस्थान रॉयल्स की टीम का सफर प्ले ऑफ में पहुंचने का खत्म हो जाएगा।