इस दिग्गज भारतीय क्रिकेटर पर मैच फीक्सिंग का शक, फैन्स के लिए सबसे बड़ी खबर
6 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मुनफ पटेल को लेकर एक खास बात सामने आई है। मुनाफ पटेल पर मैच फीक्सिंग के आरोप लगे हैं। इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर के अनुसार राजपूताना प्रीमियर लीग के
6 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मुनफ पटेल को लेकर एक खास बात सामने आई है। मुनाफ पटेल पर मैच फीक्सिंग के आरोप लगे हैं।
इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर के अनुसार राजपूताना प्रीमियर लीग के एक मैच के दौरान एक गेंदबाज ने आखिरी ओवर डाली,जिसकी गेंदबाजी लोगों को संदिग्ध लगी। जिसके बाद इस बारे में बीसीसीआई ने जांच भी करी थी।
Trending
इस लीग में जांच के बाद ये बातें सामने आई थी कि खिलाड़ी,आयोजक और अंपायर्स सट्टेबाजों के साथ मिलकर मैच का परिणाम पहले से तय कर लिया गया था।
इन सभी मामलों में सभी के लिए हैरानी की बात ये थी कि मुनाफ पटेल का नाम इस मसले पर सामन आया था जिसके बाद मुनाफ पटेल काफी भड़क गए हैं।
इस मसले पर मुनाफ पटेल ने मीडिया से सामने आकर सफाई दी है। एक न्यूज चैनल पर इस बारे में बात करते हुए मुनाफ पटेल ने कहा कि ये सभी बातें बेबुनियाद है।
मुनाफ पटेल ने कहा कि जो खिलाड़ी अपने देश के लिए और आईपीएल में खेल चुका है वो राजपूताना प्रीमियर लीग में फीक्सिंग क्यों करेगा।
इसके आलावा मुनाफ पटेल ने आगे अपने सफाई में कहा कि यदि आप किसी लीग के उद्घाटन समारोह में मौजूद रहते हैं तो इसका मतलब ये नहीं कि आप का भी लिंग इस मामले में हो।
मुनाफ पटेल ने शाहरूख खान और सलमान खान का उद्घाटन देते हुए कहा कि ये सितारे भी आईपीएल में शिरकत करते हैं और अपनी मेहनत के लिए पैसे भी लेते हैं। बस मुझे भी उद्घाटन समारोह में बुलाया गया था जिसका मैंनें पैसे लिया था।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
मुनाफ पटेल ने कहा कि कोई सबूत हो मेरे खिलाफ तो मैं इस बारे में बात कर सकता हूं। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है और ना ही जांच करने वाले अधिकारियों ने मुझसे इस मसले पर बात करी है।
मुनाफ पटेल ने सीधे तौर पर कहा कि उनके बारे में जो भी बातें बन रही है वो सिर्फ बनावटी है।