भारत के खिलाफ पाकिस्तानी टीम की हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट एक्सपर्ट्स काफी भड़के हुए हैं और वो अपने ही खिलाड़ियों पर भड़ास निकाल रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज शोएब अख्तर की एक पोस्ट काफी वायरल हो रही है। अख्तर की ये पोस्ट भारत-पाकिस्तान के वर्ल्ड कप मैच से एक दिन पहले पोस्ट की गई थी जिसमें सचिन को पवेलियन जाते हुए देखा जा सकता है और वो घुटनों पर बैठकर उनके विकेट का जश्न मना रहे हैं।
अख्तर ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'कल अगर ऐसा कुछ करना है तो ठंड रख।' अख्तर की इस पोस्ट को देखकर भारतीय फैंस काफी नाखुश हुए और उन्होंने अख्तर को ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि, मज़ा तब आया जब भारत के पूर्व दिग्गज गेंदबाज मुनाफ पटेल ने सचिन तेंदुलकर की ही एक तस्वीर शेयर करते हुए अख्तर को करारा जवाब दिया।
अख्तर ने एशियाई टेस्ट चैंपियनशिप मैच की तस्वीर पोस्ट करके भारतीय टीम को ट्रोल करने की कोशिश की थी लेकिन मुनाफ ने अख्तर को उन्हीं के अंदाज में जवाब देते हुए 2003 वर्ल्ड कप मैच की एक तस्वीर शेयर कर दी। इस तस्वीर में सचिन तेंदुलकर को अख्तर की गेंद पर प्रसिद्ध अपरकट शॉट खेलते हुए देखा जा सकता है। इस तस्वीर में अख्तर छक्का लगने के बाद अपने सिर पर हाथ रखकर असहाय नजर आ रहे थे।