शोएब अख्तर को भारी पड़ी होशियारी, मुनाफ पटेल ने कर दिया जबरदस्त तरीके से ट्रोल
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल ने शोएब अख्तर को ट्रोल कर दिया है। दरअसल, शोएब अख्तर ने सचिन की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए मज़े लेने की कोशिश की थी लेकिन ये उन पर भारी पड़ गया।
भारत के खिलाफ पाकिस्तानी टीम की हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट एक्सपर्ट्स काफी भड़के हुए हैं और वो अपने ही खिलाड़ियों पर भड़ास निकाल रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज शोएब अख्तर की एक पोस्ट काफी वायरल हो रही है। अख्तर की ये पोस्ट भारत-पाकिस्तान के वर्ल्ड कप मैच से एक दिन पहले पोस्ट की गई थी जिसमें सचिन को पवेलियन जाते हुए देखा जा सकता है और वो घुटनों पर बैठकर उनके विकेट का जश्न मना रहे हैं।
अख्तर ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'कल अगर ऐसा कुछ करना है तो ठंड रख।' अख्तर की इस पोस्ट को देखकर भारतीय फैंस काफी नाखुश हुए और उन्होंने अख्तर को ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि, मज़ा तब आया जब भारत के पूर्व दिग्गज गेंदबाज मुनाफ पटेल ने सचिन तेंदुलकर की ही एक तस्वीर शेयर करते हुए अख्तर को करारा जवाब दिया।
Trending
अख्तर ने एशियाई टेस्ट चैंपियनशिप मैच की तस्वीर पोस्ट करके भारतीय टीम को ट्रोल करने की कोशिश की थी लेकिन मुनाफ ने अख्तर को उन्हीं के अंदाज में जवाब देते हुए 2003 वर्ल्ड कप मैच की एक तस्वीर शेयर कर दी। इस तस्वीर में सचिन तेंदुलकर को अख्तर की गेंद पर प्रसिद्ध अपरकट शॉट खेलते हुए देखा जा सकता है। इस तस्वीर में अख्तर छक्का लगने के बाद अपने सिर पर हाथ रखकर असहाय नजर आ रहे थे।
मुनाफ ने अपनी इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “याद दिलाऊं क्या।”
Yaad dilao kya #WorldCup 2003#INDvsPAK https://t.co/AaPSPI8fg7 pic.twitter.com/GCxiRdtSUb
— Munaf Patel (@munafpa99881129) October 14, 2023
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि 2003 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच सेंचुरियन में मैच खेला गया था, जब तेंदुलकर ने सिर्फ 75 गेंदों पर 98 रन की शानदार पारी खेली थी। उनके मैच जीतने के प्रयास से भारत को 275 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को केवल 45.4 ओवर में हासिल करने में मदद मिली थी।