दलीप ट्रॉफी के पहले मुकाबले में इंडिया ए का मुकाबला इंडिया बी से हो रहा है जहां पहले दिन का खेल खत्म होने तक हर किसी की ज़ुबां पर इंडिया बी के युवा बल्लेबाज मुशीर खान (Musheer Khan) का नाम था। मुशीर ने शुभमन गिल की अगुवाई वाली इंडिया ए के खिलाफ 181 रनों की मैराथन पारी खेलकर अपनी टीम को मैच में बनाए रखा।
पहले दिन शतक बनाकर नाबाद रहे मुशीर दूसरे दिन दोहरे शतक की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन कुलदीप यादव ने उनकी शानदार पारी का अंत कर दिया। आउट होने से पहले मुशीर ने 373 गेंदों में 181 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 16 चौके और 5 लंबे-लंबे छक्के भी लगाए। इनमें से एक छक्का तो ऐसा था जिसे देखकर आपको रोहित शर्मा की याद आ जाएगी।
मुशीर ने ये छक्का 91वें ओवर की दूसरी गेंद पर लगाया, जब उन्होंने आवेश खान की गेंद पर रोहित शर्मा स्टाइल में पुल शॉट खेला। गेंद और बल्ले का कनेक्शन इतना शानदार था कि गेंद स्टैंड्स में दूर जाकर गिरी। उनके इस छक्के का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
— Cricket Cricket (@cricket543210) September 6, 2024