Advertisement
Advertisement
Advertisement

मुश्फिकुर रहीम ने रचा इतिहास, बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने

बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज़ मुश्फिकुर रहीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया। वो बांग्लादेश के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

Advertisement
मुश्फिकुर रहीम ने रचा इतिहास, बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने
मुश्फिकुर रहीम ने रचा इतिहास, बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Oct 24, 2024 • 11:18 AM

बांग्लादेश को बेशक साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन उनके अनुभवी बल्लेबाज़ मुशफिकुर रहीम ने इस टेस्ट के दूसरे दिन इतिहास रच दिया। वो टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। रहीम ने बांग्लादेश के लिए टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे कर लिए हैं और अब तक बांग्लादेश के लिए इस आंकड़े तक उनके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज़ नहीं पहुंच पाया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
October 24, 2024 • 11:18 AM

इस मैच में वो देश के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी और 5500 से ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज बन गए। मुशफिकुर रहीम ने 93 टेस्ट मैचों में 6003 रन बनाए हैं, जिसमें 11 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा वो 12 बार शून्य पर आउट भी हुए हैं। सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बांग्लादेशी बल्लेबाजों में वो दूसरे नंबर पर हैं। मोमिनुल हक ने बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 13 शतक लगाए हैं।

Trending

तमिम इकबाल अपने देश के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अपने करियर का अंत 5134 रनों के साथ किया। उनके बाद शाकिब अल हसन हैं, जिन्होंने 71 टेस्ट मैचों में 4609 रन बनाए हैं। बांग्लादेश के पूर्व टेस्ट कप्तान मुशफिकुर रहीम ने 34 मैचों में राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व किया, जिसमें 7 जीत हासिल की और 18 हार का सामना किया। रहीम ने 2005 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

वहीं, अगर पहले टेस्ट की बात करें तो बांग्लादेशी टीम अपने ही घर में टेस्ट मैच हार गया। अपनी पहली पारी में सिर्फ 106 रनों पर आउट होने के बाद बांग्लादेशी टीम पहली पारी में इतना पिछड़ गई थी कि दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी के बावजूद वो मैच में वापसी ना कर पाए। मैच जीतने के लिए साउथ अफ्रीका को 106 रनों का टारगेट मिला था जिसे उन्होंने सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Advertisement

Advertisement