श्रीलंका बनाम बांग्लादेश ()
10 मार्च, कोलंबो (CRICKETNMORE)। कोलंबो में खेले गए निदास ट्रॉफी के तीसरे मैच में बांग्लादेश की टीम ने कमाल करते हुए श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश की टीम ने श्रीलंका के द्वारा दिए गए 215 रन के लक्ष्य को 5 विकेट खोलकर हासिल कर लिया। स्कोरकार्ड
बांग्लादेश के तरफ से विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम ने शानदार 72 रन की नाबाद पारी खेले और तमिल इकबाल 47, लिट्न दास 43 रन के अलावा सौम्या सरकार ने 24 रन की पारी खेली। बांग्लादेश के लिए जीत का हीरो मुश्फिकुर रहीम रहे जिन्होंने केवल 35 गेंद पर 72 रन बनाकर मैच जीता दिया।
टी- 20 इंटरनेशनल में किसी एशियन टीम के द्वारा किया गया यह चौथा सबसे बड़ा रन चेस है। इससे पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 6 विकेट पर 214 रन 20 ओवर में बनाए थे।