VIDEO: राहुल द्रविड़ ने लगाया मुशफिकुर रहीम को गले, गुरू की बात चुपचाप सुनता रहा बांग्लादेश का ब्रैडमैन
Mushfiqur Rahim को टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ लंबी बातचीत करते हुए देखा गया। इस घटना के वीडियो की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) को टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ लंबी बातचीत करते हुए देखा गया। मुशफिकुर रहीम बीते दिनों अपने एक बयान के चलते काफी सु्र्खियों में रहे थे जब उन्होंने कहा था,'मैंने देखा है कि जब भी मैं शतक लगाता हूं तो मेरी तुलना ब्रैडमैन से की जाती है।' भारतीय स्पिनरों के सामने संघर्ष करते बांग्लादेश के डॉन ब्रैडमैन मुशफिकुर रहीम को राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का सहारा मिला है।
वायरल हो रही क्लिप ढाका में दोनों टीमों के नेट सेशन के दौरान की है। जहां मुशफिकुर रहीम को टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के पास जाकर उनसे बैटिंग की शिक्षा लेते हुए देखा गया। खबरों की मानें तो मुशफिकुर रहीम स्पिन के खिलाफ बेहतर कैसे हो सकते हैं, इस पर राहुल द्रविड़ से लंबी बातचीत करते हैं।
Trending
वीडियो में राहुल द्रविड़ को मुशफिकुर रहीम को कुछ शैडो बैटिंग टिप्स देते हुए देखा जा सकता है। वहीं सबसे पहले राहुल द्रविड़ दोनों हाथों को बांधकर खड़े होकर बड़े गौर से मुशफिकुर रहीम की बात को सुनते हैं। मुशफिकुर रहीम की बात को सुनने के बाद राहुल द्रविड़ शैडो बैटिंग के माध्यस से उनके संश्य को दूर करने की कोशिश करते हैं।
Mushfiqur Rahim spotted with indian coach Rahul Dravid during the practice session. Learning from the best!
— Mushfiqur Rahim Fan Club (@mushfiqurfc) December 20, 2022
Video courtesy : @BDCricTime#RahulDravid #BANvIND pic.twitter.com/8ulnurZ7j2
यह भी पढ़ें: 'लोग मेरी तुलना डॉन ब्रैडमैन से करते हैं', भावनाओं में बहे नागिन डांस वाले मुशफिकुर रहीम
बता दें कि वनडे सीरीज 2-1 से गंवाने के बाद टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार जीत दर्ज की है। दोनों देशों के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 22 दिसंबर से होगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से टीम इंडिया के लिए बाकी बचे सभी टेस्ट मैच बेहद जरूरी हैं। बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।