Advertisement

परिवार की खातिर टी-20 सीरीज से बाहर रहेगा ये बांग्लादेशी खिलाड़ी, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का मदद से इंकार

बांग्लादेश के खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने होने वाली पांच मैचों की घरेलू टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने गुरूवार को इसकी घोषणा की। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया...

Advertisement
Cricket Image for परिवार की खातिर टी-20 सीरीज से बाहर रहेगा ये बांग्लादेशी खिलाड़ी, क्रिकेट ऑस्ट्रेल
Cricket Image for परिवार की खातिर टी-20 सीरीज से बाहर रहेगा ये बांग्लादेशी खिलाड़ी, क्रिकेट ऑस्ट्रेल (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Jul 22, 2021 • 07:48 PM

बांग्लादेश के खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने होने वाली पांच मैचों की घरेलू टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने गुरूवार को इसकी घोषणा की। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और बीसीबी में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत इस सीरीज के लिए 10 दिनों तक क्वारंटीन में रहने पर सहमति बनी थी। लेकिन रहीम क्वारंटीन पीरियड शुरू करने में नाकाम रहे।

IANS News
By IANS News
July 22, 2021 • 07:48 PM

रहीम अपने माता-पिता के साथ रहने के लिए जिम्बाब्वे दौरे से बीच में ही लौट आए थे और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए क्वारंटीन पीरियड पूरा करने की जरूरत थी। ऐसा समझा जाता है कि बीसीबी ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को क्वारंटीन पीरियड में कटौती करने के लिए कहा था लेकिन इस पर सहमति नहीं बन सकी।

Trending

बीसीबी क्रिकेट ऑपरेशन के चैयरमैन अकरम खान ने क्रिकबज से कहा, "मुशफिकुर अपने माता-पिता के कारण घर वापस आए थे और आप ऐसी स्थिति में कुछ नहीं कर सकते। मुशफिकुर खेलना चाहते थे लेकिन हम उनकी मदद नहीं कर सकते क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया समझौता करने के लिए तैयार नहीं है।"

Advertisement

Advertisement