Mustafizur Rahman Record: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) शनिवार, 30 अगस्त से नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज (BAN vs NED T20I Series) में धमाल मचाकर इतिहास रच सकते हैं। दरअसल, इस सीरीज के दौरान मुस्तफिजुर के पास एक ऐसा कारनामा करने का मौका है जो कि बांग्लादेश के लिए टी20 क्रिकेट के इतिहास में कोई भी खिलाड़ी नहीं कर सका।
सबसे पहले ये जान लीजिए कि 29 वर्षीय मुस्तफिजुर रहमान मौजूदा समय में बांग्लादेश के सबसे काबिल गेंदबाज़ों में से एक हैं जो कि अपने देश के लिए 111 टी20 मैचों में 139 विकेट चटका चुके हैं।
यहां से मुस्तफिजुर रहमान नीदरलैंड्स के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 11 विकेट चटकाने का कारनामा करते हैं तो ऐसा करते हुए अपने 150 T20I विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ शाकिब अल हसन को पछाड़ते हुए बांग्लादेश के लिए टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे। इतना ही नहीं, इसके अलावा वो बांग्लादेश के लिए 150 टी20 विकेट चटकाने वाले पहले खिलाड़ी भी होंगे।