Advertisement

2 साल IPL से दूर रहने के बाद इस स्टार गेंदबाज को मिल सकता है 2021 का टिकट, राजस्थान रॉयल्स से धमाल मचाने को बेकरार

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान अगर आईपीएल 2021 में खेलने के लिए आवेदन करते हैं तो उन्हें इसकी मंजूरी दी जाएगी। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले टीम के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को आईपीएल में खेलने की...

Advertisement
Mustafizur Rahman gets NOC from BCB to play entire IPL
Mustafizur Rahman gets NOC from BCB to play entire IPL (Image Source - Google)
IANS News
By IANS News
Feb 19, 2021 • 09:46 PM

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान अगर आईपीएल 2021 में खेलने के लिए आवेदन करते हैं तो उन्हें इसकी मंजूरी दी जाएगी। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले टीम के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को आईपीएल में खेलने की मंजूरी दी गई थी, जिन्होंने आईपीएल में उपलब्ध रहने के लिए श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से हटने का फैसला किया था।

IANS News
By IANS News
February 19, 2021 • 09:46 PM

राजस्थान रॉयल्स ने मुस्ताफिजुर को गुरुवार चेन्नई में आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में उनके बेस प्राइस एक करोड़ रुपये में खरीदा था।

Trending

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट ऑपरेशन चेयरमैन अकरम खान ने कहा, "अगर मुस्ताफिजुर आईपीएल में खेलने के लिए आवेदन करते हैं तो हम उन्हें जरूर इसकी इजाजत देंगे। हमने शाकिब को भी इसकी मंजूरी दी थी और यही बात मुस्ताफिजुर के लिए भी लागू होती है।"

उन्होंने कहा, "बोर्ड ने फैसला किया है कि जो भी खिलाड़ी इसके लिए मंजूरी मांगेगा उसे इजाजत दे दी जाएगी क्योंकि उस खिलाड़ी को खेलने के लिए प्रेरित करना बेकार है जो खेलना ही नहीं चाहता।"

इससे पहले बीसीबी ने मुस्ताफिजुर को आईपीएल में खेलने की मंजूरी देने से इंकार कर दिया था।

Advertisement

Advertisement