टेस्ट सीरीज से पहले साउथ अफ्रीकी टीम ने चली चाल, भारत के इस बड़े दिग्गज को बनाया बल्लेबाजी कोच ! Ima (Twitter)
9 सितंबर। भारत के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भारत के अमोल मजूमदार को
अंतरिम बल्लेबाजी कोच नियुक्त कर दिया है। अमोल मजूमदार भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान साउथ अफ्रीकी टीम के साथ रहकर बल्लेबाजी की कोचिंग देंगे।
अमोल मजूमदार भारत के फर्स्ट क्लास क्रिकेट से सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। अमोल मजूमदार मुंबई की ओर से क्रिकेट खेल चुके और रणजी ट्रॉफी में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
अमोल मजूमदार ने साल 1994 में मुंबई की ओर से खेलकर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अमोल मजूमदार ने 11167 रन बनाए हैं।