Saeed Ajmal ()
कराची/नई दिल्ली, 26 जुलाई (हि.स.) । पाकिस्तान के आफ स्पिनर सईद अजमल ने कहा कि उनकी गेंदबाजी अब भी कई बल्लेबाजों के लिये अबूझ पहेली बनी हुई है क्योंकि वे उनका ‘दूसरा’ नहीं समझ पाते हैं। हाल में अपनी गेंदबाजी फॉर्म को लेकर चिंताओं को दरकिनार करते हुए अजमल ने कहा कि प्रत्येक गेंदबाज के करियर में उतार चढ़ाव आते हैं और इसका मतलब यह नहीं है कि वह गेंदबाज के रूप में खत्म हो चुके हैं।