बड़े भाई की बाईपास सर्जरी के कारण दिल्ली से दूर रहा-सचिन
सचिन तेंदुलकर ने राज्यसभा में कम उपस्थिति को लेकर कहा है कि वह परिवार में अति आवश्यक चिकित्सा
नई दिल्ली, 08 अगस्त (हि.स.) । सचिन तेंदुलकर ने राज्यसभा में कम उपस्थिति को लेकर कहा है कि वह परिवार में अति आवश्यक चिकित्सा कारणों से दिल्ली से दूर रहे। सचिन ने कहा का कि मेरे बड़े भाई की बाईपास सर्जरी हुई थी और मेरा उनके पास होना जरूरी था। मैं किसी संस्थान का अनादर नहीं करता ।
गौर हो कि सचिन तेंदुलकर की राज्यसभा में कम उपस्थिति को लेकर भले ही विवाद पैदा हो गया हो लेकिन यह दिग्गज बल्लेबाज दिल्ली में ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं को पुरस्कार देने के लिये विज्ञान भवन में मौजूद थे। तेंदुलकर और खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कार दिये।
Trending
इस कार्यक्रम को कवर करने के लिये गये मीडियाकर्मी तेंदुलकर को मंच पर देखकर हैरान रह गये क्योंकि निमंत्रण पत्र में उनकी मौजूदगी का किसी तरह का जिक्र नहीं किया गया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक पूरा करने वाला यह बल्लेबाज काली एवं सफेद चेक शर्ट और काली पैंट पहनकर आया था।
सचिन और सोनोवाल के अलावा गृह राज्यमंत्री कीरेन रिजिजु, बीजेपी नेता और खेल प्रशासक अनुराग ठाकुर, खेल सचिव अजित शरण और और साई महानिदेशक जिजि थामसन भी मंच पर उपस्थित थे।
गौर हो कि राज्यसभा में शुक्रवार को माकपा के एक सदस्य ने सचिन तेंदुलकर और रेखा जैसे मनोनीत सदस्य एवं मशहूर हस्तियों के सदन में अक्सर नहीं आने का मुद्दा उठाया जिस पर उप सभापति पीजे कुरियन ने कहा कि मास्टर ब्लास्टर ने सदन की पिछली 40 बैठकों में भाग नहीं लिया है लेकिन नियम के तहत 60 बैठकों में अनुपस्थित रहने वाले सदस्य के खिलाफ ही कार्रवाई होती है। तेंदुलकर ने अंतिम बार 13 दिसंबर 2013 को उच्च सदन की बैठक में भाग लिया था।