भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने काफी कम समय में इंडियन टीम तक का सफर तय किया है। ये 26 वर्षीय खिलाड़ी एक गरीबी परिवार से आता है जिस वज़ह से उन्हें अपने करियर के शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष करना पड़ा। रिंकू सिंह के जीवन में एक समय ऐसा भी था तब उनके पिता भी उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए सपोर्ट नहीं करते थे और क्रिकेट खेलने पर उन्हें खूब मार भी पड़ती थी।
बुलेट बाइक जीती तब बदला पिता का दिल
रिंकू सिंह ने खुद अपने पुराने दिनों का याद करके ये किस्सा साझा किया है। उन्होंने पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा समय के मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा से बातचीत करते हुए अपने मुश्किल समय को याद किया और दुनिया को ये बताया कि जब वो बचपन में क्रिकेट खेलने के लिए जाते थे तो उन्हें अपनी माता का सहारा मिलता था, लेकिन इसके विपरित रिंकू के पिता उन्हें ऐसा करने से रोकते थे।

