Cricket Image for मेरे दिल की धड़कन 200 छू रही थी : वरुण चक्रवर्ती (Image Source: Google)
किसी टी20 मैच में 20वां ओवर डालना किसी भी गेंदबाज के लिए मुश्किल होता है जब छह गेंदों पर नौ रन की जरूरत होती है -खासतौर पर एक स्पिनर के लिए जब बारिश और ओस के कारण गेंद पर ग्रिप बनाना मुश्किल हो रहा हो।
लेकिन कोलकाता नाईट राइडर्स के लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ परफेक्ट आखिरी ओवर डाला जिसमें तीन रन दिए और एक विकेट लिया। उन्होंने गुरूवार रात अपनी टीम को पांच रन से रोमांचक जीत दिलाई।
कोलकाता के 171/9 के जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 166/8 रन ही बना सकी।