My playing days for South Africa are done, I am not one for announcing retirements says Chris Morris (Image Source: Twitter)
साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस (Chris Morris) शायद अब दोबारा इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए नजर ना आएं, उन्होंने खुद इस बात के संकेत दिए हैं। मॉरिस ने कहा है कि साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए उनके खेलने के दिन पूरे हो गए हैं और वह उन खिलाड़ियों में से नहीं है जो संन्यास का ऐलान करते हैं।
मॉरिस ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत में कहा, “ साउथ अफ्रीका के लिए मेरे खेलने के दिन पूरे हो गए हैं। मैं उन में से नहीं हूं जो घोषणा करे और आधिकारिक रूप से संन्यास और बाकी सभी चीजें। वह जानते हैं कि मैं कहां खड़ा हूं, मुझे पता है कि मैं कहां खड़ा हूं, लेकिन क्रिकेट साउथ अफ्रीका के साथ मेरे दिन पूरे हो गए हैं, मुझे लगता है वह जानते हैं।”
मॉरिस ने यह भी बताया है एक साल से ज्यादा समय से उनकी क्रिकेट साउथ अफ्रीका के साथ खेलने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है।