Advertisement
Advertisement

'मेरे सायमंड्स अंकल, मुझे तुम्हारी बहुत याद आएगी', युजवेंद्र चहल भी हुए इमोशनल

My Symonds uncle i will miss you terribly says yuzvendra chahal after all rounders demise :एंड्रयू सायमंड्स के निधन की खबर सुनकर युजवेंद्र चहल भी स्तब्ध हैं।

Advertisement
Shubham Yadav
By Shubham Yadav May 15, 2022 • 16:42 PM
Cricket Image for 'मेरे सायमंड्स अंकल, मुझे तुम्हारी बहुत याद आएगी', युजवेंद्र चहल भी हुए इमोशनल
Cricket Image for 'मेरे सायमंड्स अंकल, मुझे तुम्हारी बहुत याद आएगी', युजवेंद्र चहल भी हुए इमोशनल (Image Source: Google)

15 मई (रविवार) का दिन क्रिकेट जगत के लिए एक बहुत बुरी खबर लेकर आया जब पूरी दुनिया को पता चला कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू सायमंड्स दुनिया को अलविदा कह गए। 46 साल की उम्र में सायमंड्स का एक कार दुर्घटना में निधन हो गया और ये खबर बाहर आते ही फैंस में मायूसी छा गई। सायमंड्स के निधन के बाद पूर्व क्रिकेटर्स और मौजूदा क्रिकेटर्स सायमंड्स के निधन पर इमोशनल भी हो गए। 

इसी कड़ी में भारत के स्पिनर युजवेंद्र चहल का नाम भी शामिल हो गया। चहल ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू सायमंड्स को एक इमोशनल नोट लिखकर श्रद्धांजलि दी। चहल और सायमंड्स इंडियन प्रीमियर लीग के 2011 संस्करण के दौरान मुंबई इंडियंस में टीम के साथी थे और इस दौरान दोनों एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त भी बन गए थे।

Trending


चहल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से अपना दर्द बयां करते हुए ट्वीट किया, "मैंने अपना सबसे करीबी आदमी खो दिया है। आपकी बहुत याद आएगी। आप सिर्फ एक सहयोगी नहीं थे। मेरा परिवार, मेरे करीबी आदमी थे। मेरे सायमंड्स अंकल। मैं आपको बहुत याद करूंगा।"

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

आपको बता दें कि चहल और सायमंड्स आईपीएल में और 2011 चैंपियंस लीग के दौरान मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे। हालांकि, कुछ समय पहले ही चहल ने सायमंड्स और न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर जेम्स फ्रैंकलिन के साथ एक घटना का खुलासा किया था जिसको लेकर एक नया विवाद शुरू होने वाला था। हालांकि, सायमंड्स के निधन ने पूरी दुनिया को स्तब्ध कर दिया है।

Advertisement

Advertisement