India vs England Oval Test: एन जगदीशन (N Jagadeesan,) को इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार (31 जुलाई) से द ओवल में खेले जाने वाले पांचवें औऱ आखिरी टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम शामिल किया गया है। जगदीशन को टीम में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह मौका मिला है, जिनके दाएं पैर में पिछले हफ्ते मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान फ्रैक्चर हो गया था। बीसीसीआई ने चौथे टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के जगदीशन को टीम में शामिल किए जाने की जानकारी दी।
29 साल जगदीशन को रविवार सुबह वीज़ा मिल गया है और वह मंगलवार तक लंदन में टीम से जुड़ जाएँगे। वह ध्रुव जुरेल के बैकअप खिलाड़ी होंगे, जिन्होंने तीसरे और चौथे टेस्ट में पंत की चोटिल होने के चलते सब्सीट्यूट विकेटकीपर की भूमिका निभाई थी।
बता दें कि पिछले दो रणजी सीजन में जगदीशन का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था। उन्होंने 2023-24 रणजी ट्रॉफी में 13 पारी में 74.18 की औसत से 816 रन और 2024-25 में 13 पारियों में 56.16 की औसत से 674 रन बनाए, जिसमें दो शतक और पांच अर्धशतक जड़े। हालांकि वह इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम में जगह बनाने में असफल रहे थे।
— BCCI (@BCCI) July 27, 2025
Rishabh Pant ruled out of fifth Test due to injury; N Jagadeesan named replacement.
All The Details #TeamIndia | #ENGvIND