आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 14वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को अंतिम ओवर में 3 विकेट से हराया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 232 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका के लिए मारिजैन कप्प और क्लो ट्रायोन ने अहम साझेदारी निभाई, जबकि नादिन डे किलक ने फिनिशिंग पारी खेल टीम को जीत दिलाई। इसी दैरान ताज़मिन ब्रिट्स को उनकी पहली ही गेंद पर आउट करने के बाद नाहिदा अख्तर का फायर वाला सेलिब्रेशन भी देखने को मिला।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 14वां मुकाबला सोमवार, 13 अक्टूबर को विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
मैच की शुरुआत से ही बांग्लादेश की बल्लेबाजी धीमी रही। सलामी बल्लेबाज रुबिया हैदर और फरगाना हक ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े। कप्तान निगार सुल्ताना और शर्मिन अख्तर ने चौथे विकेट के लिए 77 रन जोड़े। अंत में शोर्ना अख्तर ने तेज़ और नाबाद 51 रन बनाकर टीम के स्कोर को 232 तक पहुँचाया।