भारत बनाम इंग्लैंड ()
चेन्नई, 19 दिसम्बर (CRICKETNMORE): लोकेश राहुल (199) के बाद करुण नायर (नाबाद 122) के शतकीय योगदान की बदौलत भारत ने एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे पांचवें टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को भोजनकाल तक पांच विकेट खोकर 463 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम अब इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर 477 रन से सिर्फ 14 रन पीछे रह गई है।
BREAKING: आईपीएल 2017 से इस आईपीएल टीम ने 5 बड़े खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता
भोजनकाल पर नायर के साथ रविचंद्रन अश्विन नौ रन बनाकर नाबाद हैं।
भारत ने दिन का पहले सत्र में मुरली विजय (29) का एक विकेट गंवाया। मुरली पिछले दिन के स्कोर चार विकेट पर 291 रनों में 44 रन और जोड़ने के बाद 435 के कुल योग पर लियाम डॉसन की गेंद पर पगाबाधा करार दिए गए।