पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष नजम सेठी ने इस साल पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप और भारत में होने वाले वनडे विश्व कप को लेकर एक बार फिर से ऐसा बयान दिया है जिससे माहौल गर्म हो गया है। फिलहाल नज़म सेठी अपने उस स्टैंड पर बरकरार हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आया तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी वनडे विश्व कप के लिए भारत नहीं जाएगी।
सेठी ने अपने ताजा बयान में कहा है कि वो एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) और आईसीसी की अगली बैठक में इन मुद्दों को उठाएंगे। उन्होंने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमारे पास काफी जटिल मुद्दे हैं, लेकिन जब मैं एसीसी और आईसीसी की बैठकों में जाता हूं तो मैंने हमारे लिए सभी विकल्प खुले रखे हैं और हमें अब स्पष्ट फैसला लेना होगा।"
उन्होंने आगे बोलते हुए कहा, 'मैंने अपने विकल्प खुले रखे हैं क्योंकि जब सभी टीमें पाकिस्तान आ रही हैं और सुरक्षा को लेकर कोई समस्या नहीं है तो भारत सुरक्षा को लेकर चिंतित क्यों है। उसी तरह हमें भी विश्व कप के लिए अपनी टीम भारत भेजने को लेकर सुरक्षा संबंधी चिंताएं हो सकती हैं और आने वाली बैठकों में मैं इस पर बात करूंगा। जाहिर है हम इस रुख (भारत द्वारा) का समर्थन नहीं करते हैं क्योंकि हम एशिया कप आयोजित करना चाहते हैं और याद रखें कि ये सिर्फ एशिया कप और विश्व कप के बारे में नहीं है, ये पाकिस्तान में 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के बारे में भी है।"