Advertisement

पाकिस्तान कर सकता है वर्ल्ड कप का बॉयकॉट, नज़म सेठी के बयान से फिर गर्माया माहौल

भारत और पाकिस्तान के बीच माहौल फिर से गर्म होता जा रहा है। इतना पक्का है कि भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा लेकिन अब नजम सेठी ने भी कह दिया है कि पाकिस्तानी टीम भी अपने स्टैंड

Advertisement
Cricket Image for पाकिस्तान कर सकता है वर्ल्ड कप का बॉयकॉट, नज़म सेठी के बयान से फिर गर्माया माहौल
Cricket Image for पाकिस्तान कर सकता है वर्ल्ड कप का बॉयकॉट, नज़म सेठी के बयान से फिर गर्माया माहौल (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Mar 14, 2023 • 04:58 PM

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष नजम सेठी ने इस साल पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप और भारत में होने वाले वनडे विश्व कप को लेकर एक बार फिर से ऐसा बयान दिया है जिससे माहौल गर्म हो गया है। फिलहाल नज़म सेठी अपने उस स्टैंड पर बरकरार हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आया तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी वनडे विश्व कप के लिए भारत नहीं जाएगी।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
March 14, 2023 • 04:58 PM

सेठी ने अपने ताजा बयान में कहा है कि वो एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) और आईसीसी की अगली बैठक में इन मुद्दों को उठाएंगे। उन्होंने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमारे पास काफी जटिल मुद्दे हैं, लेकिन जब मैं एसीसी और आईसीसी की बैठकों में जाता हूं तो मैंने हमारे लिए सभी विकल्प खुले रखे हैं और हमें अब स्पष्ट फैसला लेना होगा।"

Trending

उन्होंने आगे बोलते हुए कहा, 'मैंने अपने विकल्प खुले रखे हैं क्योंकि जब सभी टीमें पाकिस्तान आ रही हैं और सुरक्षा को लेकर कोई समस्या नहीं है तो भारत सुरक्षा को लेकर चिंतित क्यों है। उसी तरह हमें भी विश्व कप के लिए अपनी टीम भारत भेजने को लेकर सुरक्षा संबंधी चिंताएं हो सकती हैं और आने वाली बैठकों में मैं इस पर बात करूंगा। जाहिर है हम इस रुख (भारत द्वारा) का समर्थन नहीं करते हैं क्योंकि हम एशिया कप आयोजित करना चाहते हैं और याद रखें कि ये सिर्फ एशिया कप और विश्व कप के बारे में नहीं है, ये पाकिस्तान में 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के बारे में भी है।"

अपनी बात खत्म करते हुए नजम सेठी ने कहा, 'मैंने सरकार से सलाह मांगी थी और स्थिति ये है कि हमें वही करना होगा जो हमारे संरक्षक हमें करने के लिए कहते हैं। अगर वो कहते हैं कि जाओ और विश्व कप में खेलो, भले ही भारत एशिया कप के लिए नहीं आए, तो क्या हो सकता है।' हमें वो करना होगा। अगर वो कहते हैं कि मत जाओ तो हमारे लिए भी ऐसी ही स्थिति है।"

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

नज़म सेठी के बयान से साफ है कि पाकिस्तान चाहता है कि एशिया कप पाकिस्तान में ही हो और भारत वहां खेलने के लिए जाए लेकिन फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा है। ऐसे में आने वाली कुछ बैठकों में इन दोनों देशों के बीच चल रही इस तकरार का फैसला हो सकता है।

Advertisement

Advertisement