अफगानी बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादरान ने बनाया अनोखा World Record, धोनी-कोहली की लिस्ट में हुए शामिल
अफगानिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादरान (Najibullah Zadran) ने रविवार (14 जनवरी) को भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटनरेशनल में 21 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 23 रन की पारी खेली। इसके साथ
धोनी-कोहली की लिस्ट में शामिल
टी-20 इंटरनेशनल में 16 से 20वें ओवर के बीच बल्लेबाजी करते हुए नजीबुल्लाह ने 1000 रन पूर कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वह अफगानिस्तान के पहले और दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उनके अलावा डेविड मिलर (1140), एमएस धोनी (1014) और विराट कोहली (1002) जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की बराबरी की है।
Trending
Most T20I runs (during 16-20 overs)
— Broken Cricket (@BrokenCricket) January 14, 2024
1140 - David Miller (176.47 SR)
1014 - MS Dhoni (152.02 SR)
1002 - Virat Kohli (192.69 SR)
1000 - Najibullah Zadran (184.16 SR)*#INDvAFG
बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड
टी-20 इंटरनेशनल में 16 से 20वें ओवर के बीच बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में नजीबुल्लाह पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इन ओवरों में बल्लेबाजी करते हुए 70 छक्के जड़ दिए हैं औऱ इस लिस्ट में डेविड मिलर को पीछो छोड़ा, जिनके नाम 68 छक्के दर्ज हैं।
Most Sixes in 16th-20th overs in T20Is
— Leon India (@LeonBetIN) January 14, 2024
70 - Najibullah Zadran*
68 - David Miller
66 - Mohd Nabi
53 - Virat Kohli
51 - Eoin Morgan
51 - Hardik Pandya
46 - Kieron Pollard
Also Read: Live Score
इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। मेहमान टीम ने गुलाबदीन नईब (57) के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 172 रन बनाए।