अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खाता नहीं खोल पाए। उन्हें पहले ही ओवर में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) ने बोल्ड कर दिया। रोहित पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 0 के स्कोर पर आउट हो गए थे। ये रोहित शर्मा का 150वां टी20 इंटरनेशनल मैच है। दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
पारी का पहला ओवर करने आये फजलहक फारूकी ने 5वीं गेंद लेंथ पर मिडिल स्टंप की ओर डाली। वहीं भारतीय कप्तान रोहित ने इस गेंद पर आगे बढ़कर पुल शॉट खेलने की कोशिश की। गेंद को अच्छा बाउंस भी मिला और रोहित लाइन मिस कर गए। फारूकी की ये गेंद ऑफ स्टंप से जा टकराई। पिछले मैच की तरह रोहित इस मैच में भी 0(1) के स्कोर पर आउट हो गए।
Back to Back Duck for Rohit Sharma #INDvAFG pic.twitter.com/5zrIVUjwJG
— Nikhil Raj (@raj3_nikhil) January 14, 2024
पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की पूरी टीम 20 ओवरों में 172 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। गुलबदीन नायब ने 57(35), नजीबुल्लाह जादरान ने 23(21), मुजीब उर रहमान ने 21(9) और करीम जनत ने 20(10) रन की पारियां खेली। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने हासिल किये। स्पिनर अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट हासिल किये। शिवम दुबे एक विकेट लेने में सफल रहे।