नजमुल हुसैन शांतो ने टेस्ट क्रिकेट में वो रिकॉर्ड बना दिया, जो बांग्लादेश का कोई क्रिकेटर नहीं कर पा (Image Source: AFP)
Sri Lanka vs Bangladesh 1st Test: बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (Najmul Hossain Shanto Record) ने गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले की पहली पारी में शांतो ने 279 गेंदों में 148 रन बनाए औऱ दूसरी पारी में 199 गेंदों में नाबाद 125 रन।
शांतो बांग्लादेश के पहले कप्तान बन गए हैं, जिसने एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने का कारनामा किया है। वहीं वह बांग्लादेश के पहले क्रिकेटर बने हैं, जिसने दो बार एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाए हैं।
इससे पहले 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ मीरपुर में खेले गए टेस्ट मैच में शांतो ने दोनों पारियों में शतक लगाए थे। उस मैच की पहली पारी में शांतो ने 146 रन औऱ दूसरी पारी में 124 रन बनाए थे।