इंग्लैंड में रिद्धिमान साहा की जगह लेंगे नमन ओझा
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए नमन ओझा को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। वह रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर टीम के साथ जुड़ेंगे। उन्हें चोटिल रिद्धिमान साहा
1 अगस्त (नई दिल्ली)। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए नमन ओझा को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। वह रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर टीम के साथ जुड़ेंगे। उन्हें चोटिल रिद्धिमान साहा की जगह टीम में शामिल किया गया है। इंडिया और इंग्लैंड के बीच अगला टेस्ट मैच 7 अगस्त से ओवल,मैनचेस्टर में खेला जाएगा। ओझा 4 अगस्त को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे।
बीसीसीआई संजय पटेल ने कहा कि चोटिल रिद्धिमान साहा जल्द ही इंडिया वापस आ जाएंगे और रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर नमन ओझा उनकी जगह लेंगे।
Trending
31 साल के ओझा ने हाल ही इंडिया ए के ऑस्ट्रेलिया दौरे में शानदार प्रदर्शन किया था। ओझा ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहली पारी में डबल सेंचुरी और दूसरी पारी में सेंचुरी मारी थी। अपने फर्स्ट क्लास करियर का 100वां मैच खेल रहे ओझा ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी थे। ओझा ने इससे अगले मैच में भी सेंचुरी मारी थी। ओझा ने नेशनल टीम की तरफ अपना आखिरी मैच 2010 में जिम्बाब्वे दौरे पर खेला था। अभी तक उन्होंने टेस्ट मैचों में डेब्यू नहीं किया है। ओझा ने 101 फर्स्ट मैचों मे 42.71 की औसत से 6877 रन बनाए हैं। विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने 288 कैट और 34 स्टंप किए हैं ओझा ने आखिरी रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की तरफ से खेलते हुए 7 मैचों में शानदार 835 रन बनाए हैं।